नई दिल्ली
वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी को देखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम वनडे सीरीज में अपना दमखम दिखाने मैदान पर उतरने वाली है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसका आगाज गुरुवार 27 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल के मैदान से होगा। वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान: इस वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। शाई हॉप की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ इस सीरीज में हिस्सा लेने वाली है। तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस और शिमरोन हेटमायर की वेस्टइंडीज की टीम में वापसी हुई है। ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। भारत ने अपने वनडे टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था।
टेस्ट क्रिकेट में लहराया रोहित शर्मा और विराट कोहली का परचम, एक मैच में दर्ज किए इतने रिकॉर्ड 27 जुलाई गुरुवार को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में पहला वनडे मैच खेला जाएगा। 29 जुलाई शुक्रवार को केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन बारबाडोस में दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। 1 अगस्त मंगलवार को क्वींस पार्क ओवल पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा।
भारत के खिलाफ वनडे के लिए वेस्टइंडीज टीम: शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिम्रोन हेटमायर, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।