Home मध्यप्रदेश पौधरोपण कर जन-जन को पौध लगाने के लिए किया प्रेरित

पौधरोपण कर जन-जन को पौध लगाने के लिए किया प्रेरित

2

चंदेरी
तहसील प्रांगण मे बहु तादाद में पौध रोपित किए गए छायादार और फलदार पौधौं को रोपित करने की पहल एडवोकेट मुस्लिम सोसाइटी के सदर इदरीश खां पठान ने की संपूर्ण व्यवस्थाओं को सुसज्जित करने में और वृक्षों को रोपित किए जाने के पश्चात उनके रखरखाव और उनकी देखरेख नित प्रतिदिन पानी की व्यवस्था और पौध को नुकसान ना हो इसके लिए टीगार्ड की सुरक्षा का कार्य भी मौके पर कराया गया ।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया की पर्यावरण की सुरक्षा और प्रकृति के रखरखाव में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है हर नागरिक को वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए संपूर्ण तहसील प्रांगण को हरा-भरा करने में यह पहल कारगर सिद्ध होगी इस अवसर पर तहसीलदार सोनू गुप्ता ,नायब तहसीलदार दिलीप दरोगा ,बीईओ राजेश तिवारी,वीरेंद्र श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव ,भूपेंद्र द्विवेद्वी ,कुंवर पदम सिंह ,नारायणदास लालमणि, नरेश नामदेव ,दिनेश मिश्रा महावीर चौधरी,जगत श्रीवास्तव, रामकिशोर पटेरिया ,नजीर अहमद शाकिर मोहम्मद, संदीप श्रीवास्तव सईद कुरैशी अंशुल श्रीवास्तव सहित एडवोकेट और पत्रकार गण भी मौजूद रहे।