नईदिल्ली
एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा की मौत के मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा बरी हो गए हैं। उन्हें अदालत ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले केस में दोषमुक्त करार दिया है। इस मामले के चलते गोपाल कांडा को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। 2012 में गीतिका शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी, जो कभी गोपाल कांड की ही एयरलाइन कंपनी में एयरहोस्टेस के तौर पर काम करती थीं और फिर उन्हें प्रमोट करके निदेशक बना दिया गया था।
अदालत ने गोपाल कांडा के साथ ही उनकी सहयोगी अरुणा चड्ढा को भी इस मामले में बरी कर दिया है। दोनों पर गीतिका शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। गोपाल कांडा के मालिकाना हक वाली एयरलाइन कंपनी MDLR में गीतिका शर्मा एयरहोस्टेस के तौर पर काम करती थीं। गीतिका शर्मा को 5 अगस्त, 2012 को उनके दिल्ली के अशोक विहार स्थित आवास पर मृत पाया गया था। इस मामले में गोपाल कांडा पर उत्पीड़न के आरोप लगे थे और कहा गया था कि इसी के चलते गीतिका शर्मा ने जान दे दी।