कानपुर
कानपुर में सावन के तीसरे सोमवार को देखते हुए यातायात पुलिस ने मार्ग परिवर्तन किया है। यह परिवर्तन रविवार रात 12 बजे से 24 जुलाई सोमवार को रात 12 बजे तक लागू रहेगा।
ये रहेगी पार्किंग
1. ग्रीनपार्क से शराब गद्दी तिराहा-ग्रीनपार्क की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग शराब गद्दी तिराहे से ग्रीनपार्क चौराहे तक सड़क के दोनों ओर होगी।
2. ग्रीनपार्क के पीछे सड़क के दोनों ओर डीएवी की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग डीएवी तिराहा से यूनियन बैंक तिराहा सड़क के दोनों ओर होगी।
3. रैन बसेरा/बक्कल पार्किंग- टैफ्को की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग रैन बसेरा पार्किंग में होगी।
4. टैफ्को आवासीय पार्किंग- टैफ्को की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग टैफ्को के अंदर आवासीय पार्किंग में होगी।
● बिल्हौर से आने वाले हल्के और भारी वाहन चौबेपुर से मंधना चौराहा नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन चौबेपुर क्रॉसिंग से शिवली होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।
● मंधना चौराहा से वाहन कल्यानपुर क्रॉसिंग नहीं जा सकेंगे। वाहन बाएं गंगा बैराज होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे ।
● ब्लू वर्ड तिराहा से कोई भी वाहन बिठूर नहीं जा सकेंगे। वाहन गंगा बैराज से निकल पाएंगे।
● गंगा बैराज से कर्बला चौराह /कम्पनी बाग चौराहा की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। वह मन्धना या शुक्लागंज होते हुए निकलेंगे।
● बीमा चौराहा से सिद्धनाथ घाट की ओर कोई भी वाहन नहीं जा पाएंगे। वह सीधे जेके चौराहा से होते हुए निकलेंगे।
● शिवराजपुर से फतेहपुर चौरासी की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे।
● यश कोठारी चौराहा से सिंहपुर कल्यानपुर एवं यश कोठारी चौराहा से बिठूर कस्बा की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेंगे।
● कम्पनी बाग से आने वाले वाहन ग्वालटोली कट वीआईपी रोड से दाएं मुड़कर ग्वालटोली चौराहा/कर्नलगंज नहीं जा सकेंगे।
● कम्पनी बाग चौराहा से आने वाले वाहन टैफ्को तिराहा से दाएं ने मुड़कर मछली वाला हाथा कट ग्वालटोली की तरफ नहीं जा सकेंगे।