Home मध्यप्रदेश सीएम कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ ने साथ दाखिल किया नामांकन, सीएम ने...

सीएम कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ ने साथ दाखिल किया नामांकन, सीएम ने आयकर छापों पर तोड़ी चुप्पी

126

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ ने आज छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। कमलनाथ के विधानसभा उपचुनाव लड़ने की सूरत में खाली हुई छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने उनके बेटे नकुलनाथ को उम्मीदवार बनाया है। आज दोनों एक साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। नामांकन दाखिल करते वक्त पूर्व विधायक दीपक सक्सेना समेत चार लोग बतौर प्रस्तावक मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ मौजूद थे। वहीं बेटे नकुलनाथ के प्रस्तावकों के तौर पर पूर्व विधायक जतन उइके के अलावा चार अन्य लोग भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी अलका नाथ भी मौजूद रहीं। नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश और देश के अलग-अलग हिस्सों में पड़े आयकर छापों पर अपनी चुप्पी तोड़ी। कमलनाथ ने कहा कि, केंद्रीय एजेंसी (सीबीआई) हमारे खिलाफ साजिश कर रही है। केंद्र हमारी सरकार को अस्थिर और बदनाम करने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि आयकर के छापे में जिस शख्स के घर से नकदी मिली है, वो भाजपा का है। इससे पहले एक रैली निकाली गई। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले संजय मसानी, सुखदेव पांसे मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने से पहले आज सुबह मुख्यमंत्री कमलनाथ और बेटा नकुलनाथ शिकारपुर मंदिर पहुंचे। यहां पूजा अर्चना करने के बाद नरसिंहपुर रैड मंदिर के पास से विशाल रैली के रुप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ये रैली छोटा तालाब, बड़ी माता मंदिर, गोल गंज फव्वारा चौक होते हुए पोलोग्राउंड पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री कमलनाथ एक आमसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा में से 6 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन था। छिंदवाड़ा के अलावा आज सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला और बालाघाट सीट के लिए भी नामांकन दाखिल किया गया। इन 6 सीटों के लिए 29 अप्रैल को मतदान होगा।