Home मध्यप्रदेश विकास पर्व के दौरान प्रदेश में लगभग 14 हजार 850 करोड़ के...

विकास पर्व के दौरान प्रदेश में लगभग 14 हजार 850 करोड़ के भूमि-पूजन एवं लोकार्पण

6

भोपाल

विकास पर्व 16 जुलाई – 14 अगस्त 2023

प्रदेश में विकास पर्व के दौरान 21 जुलाई तक लगभग 14 हजार 850 करोड़ 74 लाख रूपये लागत के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन/लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 21 जुलाई को जिला नरसिंहपुर में विकास पर्व पर 4 हजार 825 करोड़ एक लाख रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। प्रदेश के सभी जिलों में विकास एवं निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि-पूजन का क्रम जारी है।

प्रदेश में विकास पर्व के छठवें दिन 21 जुलाई को कुल 4 हजार 922 करोड़ 74 लाख 40 हजार रूपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया गया। जबलपुर जिले में ग्राम लखनवारा में 14 लाख रूपये लागत के स्टॉपडेम निर्माण, बडखेरा में 4 लाख की सी.सी. रोड़़, बडखेरा में 28 लाख के आँगनवाड़ी केन्द्र भवन का भूमि-पूजन, ग्राम कुशनेर में 12 लाख 50 हजार के स्व-सहायता समूह भवन, ग्राम उमरिया पठरा में 18 लाख 20 हजार के सामुदायिक भवन और ग्राम पिपरिया कुशनेर में 8 लाख 22 हजार रूपये के औषधालय भवन का भूमि-पूजन किया गया।

इंदौर जिले के ग्राम हासलपुर में 9 लाख 27 हजार के सीमेंट-कांक्रीट मार्ग का भूमि-पूजन, देपालपुर में जल जीवन मिशन एवं नल-जल योजना के कार्य, ग्राम झालरिया में 49 लाख 64 हजार की व्यवसायिक दुकान का निर्माण, रणमलबिल्लौद में सामूहिक भवन निर्माण, सलमपुर में सामुदायिक वृक्षारोपण, टेकरी पर शंकरापुरा में मनरेगा आदर्श वृक्षारोपण कार्य का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया गया।

जिला सागर में ग्राम गंभीरिया में सी.सी. सड़क, बेरछाखेड़ी में सामुदायिक भवन और सागर के वार्ड क्रमांक-5 में सड़कों के निर्माण का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया गया।

जिला सतना में नहर विस्तार, ग्राम खारा में प्राथमिक शाला में बाउण्ड्री निर्माण और ग्राम कुंदरी में विभिन्न विकास कार्य का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया गया।

जिला मुरैना में ग्राम पंचायत ऐसाह में अमृत सरोवर के कार्य, ग्राम रूपटही, धनसुला और कुकथरी में आँगनवाड़ी भवन, ग्राम देवरी में तालाब एवं रपटा निर्माण, ग्राम गोपी में सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत सिहोनियाँ में पंचायत भवन और ग्राम पंचायत खड़ियाहार में पंचायत भवन का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया गया।

जिला रतलाम में ग्रामीण क्षेत्र में 2 करोड़ रूपये लागत के विभिन्न भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किये गये।

जिला गुना के ग्राम धानसभा बमोरी एवं ग्राम इमझरा में 4 करोड़ 75 लाख रूपये लागत के कार्यों, ग्राम पंचायत गोपालपुर में गोपालपुर से श्यामपुर रोड निर्माण, शासकीय प्राथमिक शाला श्यामपुर की बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण, ग्राम लहरघाट में खोखर-मावन से म्याना लहरघाट के मध्य पुल, जमरा से खोखर सड़क, ग्राम बाँसखेड़ी में सड़क, ग्राम संगोरिया से पूनमखेड़ी तक सड़क, ग्राम संगोरिया में प्राथमिक विद्यालय की बाउण्ड्रीवॉल निर्माण और खुटियाबाद में 4 सड़कों के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया गया।

जिला अशोकनगर की ग्राम पंचायत पडरिया के ग्राम बांसापुर में अमृत सरोवर, ग्राम रांवसर में सड़क निर्माण, नल-जल योजना का रेट्रोफिटिंग कार्य, ग्राम तरावली में नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम मनिहारी में नवीन तालाब और ग्राम जारसल में सामुदायिक भवन की बाउण्ड्रीवॉल निर्माण का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया गया।

जिला मंदसौर के ग्राम सालरी से नई आबादी सड़क, ग्राम चंदवासा के खेड़ा में सड़क मार्ग, ग्राम खेरखेड़ी से बोरखेड़ी-रेडका मार्ग और ग्राम चंदवासा में 33 करोड़ 14 लाख लागत से सीएम राइज स्कूल निर्माण का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया गया।

जिला नीमच में ग्राम मड़ाबड़ा में विभिन्न निर्माण कार्य की लागत 17 लाख और ग्राम धामनिया में सुदूर सड़क की लागत 13 लाख के भूमि-पूजन/लोकार्पण किये गये।

जिला शहडोल में ग्राम पंचायत पटोरी में शासकीय महाविद्यालय परिसर में बाउण्ड्रीवॉल निर्माण और ग्राम पंचायत सेमरा में अमृत सरोवर निर्माण के कार्य का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया गया। छिंदवाड़ा के ग्राम सिराठा में निस्तारी तालाब निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया गया।

जिला नरसिंहपुर में इटारसी-जबलपुर सेक्शन के रेलवे के किलोमीटर 847/6-7 में लेबल क्रासिंग क्र. 251 पर रेलवे ओव्हर ब्रिज निर्माण, इटारसी-जबलपुर सेक्शन के रेलवे के किलोमीटर 871/7-8 में लेबल क्रासिंग क्र. 262 पर रेलवे ओव्हर ब्रिज, इटारसी-मानिकपुर सेक्शन के रेलवे के किलोमीटर 906/7-1 में लेवल क्रासिंग क्र. 278 पर रेलवे ओव्हर ब्रिज, इटारसी-जबलपुर-ककरबेल श्रीधाम मार्ग के क्र. 292 पर रेलवे ओव्हर ब्रिज, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सीएम राइज) सांईखेड़ा के भवन निर्माण, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सीएम राइज) डोभी के भवन निर्माण, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सीएम राइज) करेली के भवन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सीएम राइज) नरसिंहपुर के भवन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सीएम राइज) गोटेगांव के भवन निर्माण और शक्कर-पेंच लिंक परियोजना के कार्यों का भूमि-पूजन किया गया।

नरसिंहपुर में इटारसी-जबलपुर सेक्शन के रेलवे के किलोमीटर 938/3-4 में गोटेगांव बायपास मार्ग पर स्थित लेवल क्रासिंग क्र. 294 पर रेलवे ओव्हर ब्रिज निर्माण, तेंदूखेड़ा में 6 ट्रेड आईटीआई भवन, एफ टाइप, एच टाइप और आई टाइप आवास गृह निर्माण, गोटेगांव में अनुविभागीय कार्यालय भवन निर्माण और अर्द्ध-शहरी थाना भवन स्टेशनगंज नरसिंहपुर के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।