Home छत्तीसगढ़ ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी आज आएंगी रायपुर, 23 को देंगी व्याख्यान

ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी आज आएंगी रायपुर, 23 को देंगी व्याख्यान

3

रायपुर

जीवन प्रबन्धन विशेषज्ञा एवं विभिन्न टेलिविजन चैनल्स पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम अवेकनिंग विथ ब्रह्माकुमारीज की मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी तीन दिवसीय प्रवास पर आज रायपुर आएंगी। शासन ने उन्हें राजकीय अतिथि घोषित किया है। समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडिय़ा, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, शदाणी दरबार के सन्त युधिष्ठिर सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।

अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान शिवानी दीदी रायपुर के अलावा भिलाई और बिलासपुर का दौरा कर विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगी। कल विमानतल से वह सीधे भिलाई के लिए रवाना हो जाएंगी। जहाँपर शाम को भिलाई के सेक्टर सात स्थित सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के मैदान में सभा को सम्बोधित करेंगी। अगले दिन सुबह बिलासपुर के बहतराई स्थित इण्डोर स्टेडियम में तथा उसी दिन अर्थात 23 जुलाई को ही शाम को 6 बजे रायपुर में श्याम टाकीज के निकट बुढ़ापारा स्थित इण्डोर स्टेडियम में आयोजित विशाल समारोह में व्याख्यान देंगी। विषय होगा अच्छी सोच बेहतर जिन्दगी।

समारोह में कोई भी इच्छुक व्यक्ति भाग ले सकता है। प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है किन्तु प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए मोबाईल नम्बर 94252-02355 पर ओमशान्ति लिखकर व्हाट्स एप मैसेज भेजना होगा।

24 से 26 जुलाई ब्रह्माकुमार शक्तिराज भाई का शिविर
शिवानी दीदी के कार्यक्रम के बाद इण्डोर स्टेडियम में ही 24 से 26 जुलाई तक माउण्ट आबू से पधारे मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमार शक्तिराज भाई श्रेष्ठ मन श्रेष्ठ भविष्य विषय पर शिविर कराएंगे। शिविर का समय सुबह एवं शाम को 7 से 8.30 बजे रखा गया है।