Home छत्तीसगढ़ किसानों के साथ कर्मचारियों के लिए सावन में लगी सौगातो की झड़ी...

किसानों के साथ कर्मचारियों के लिए सावन में लगी सौगातो की झड़ी : पदम कोठारी

4

राजनांदगांव

जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किसान एवं कर्मचारी हित में लिया गया फैसला ऐतिहासिक एवं स्वागत योग्य है। इस ऐतिहासिक फैसले से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के किसानों, मजदूरों, आमजन एवं कर्मचारियों का दिल जीत लिया है। किसानों के लिए 2760 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक एवं 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की बात कहने पर मुख्यमंत्री को किसानों ने अपना मसीहा मान लिया है।

छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  छत्तीसगढ़ वासियों के लिए वरदान हैं जो प्रत्येक वर्ग समाज को ध्यान में रखकर कार्य कर रहे हैं। 4 प्रतिशत डीए वृद्धि की घोषणा के बाद कर्मचारी खुश है। अब 42त्न महंगाई भत्ता छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को मिलेगा। वहीं 7वें वेतनमान के अनुरूप कर्मचारियों को गृह भाड़ा भत्ता भी मिलेगा। यह कर्मचारियों के लिए सरकार का सकारात्मक कदम है। संविदा कर्मियों के वेतन में 27 प्रतिशत बढ़ोत्तरी, दैनिक वेतनभोगियों का वेतन भी 4000 रुपए बढ़ाया गया है। पंचायत सचिवों के विशेष भत्ते में 2500 से 3000 रुपए मासिक वेतन बढ़ोत्तरी, पटवारियों को मासिक संसाधन भत्ता, पुलिस आरक्षकों को 8 हजार रुपए किट वार्षिक भत्ता देना कर्मचारियों के हित में है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लिया गया प्रत्येक फैसला छत्तीसगढ़ में रहने वाले व्यक्ति के हित में होता है ।स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के माध्यम से छत्तीसगढ़ में शिक्षा क्रांति आ चुकी है ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा आधुनिक तरीकों से निशुल्क में प्राप्त हो रही है।