चेन्नई
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कहा कि वह मणिपुर में ''महिलाओं पर किए जा रहे अत्याचार'' से स्तब्ध हैं और केंद्र से पूर्वोत्तर राज्य में शांति बहाल करने के लिए कदम उठाने की मांग की।
स्टालिन ने ट्वीट किया, ''मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा से पूरी तरह आहत और स्तब्ध हूं। हमारी सामूहिक चेतना कहां है? नफरत और द्वेष मानवता की आत्मा को चोट पहुंचा रहे हैं।''
उन्होंने कहा, ''हमें ऐसे अत्याचारों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए और सहानुभूति और सम्मान से पूर्ण समाज को बढ़ावा देने के लिए काम करना चाहिए। केंद्र सरकार को मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए हरसंभव कदम उठाने चाहिए।''
द्रमुक अध्यक्ष की ये टिप्पणियां सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो क्लिप के बाद आयी हैं जिसमें हिंसाग्रस्त मणिपुर में कुछ पुरुष दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाते दिख रहे हैं।