Home छत्तीसगढ़ कोरबा स्टेशन में पारिवारिक परामर्श संगोष्ठी का आयोजन

कोरबा स्टेशन में पारिवारिक परामर्श संगोष्ठी का आयोजन

6

बिलासपुर

मंडल रेल प्रबन्धक श्री प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन में रनिंग स्टाफ के कार्यशैली एवं पारिवारिक तथा सामाजिक संतुलन को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से मंडल के कोरबा स्टेशन में परिवारिक परामर्श संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता श्री वासु गुप्ता, क्षेत्रीय रेल प्रबंधक श्री जगदीप, मुख्य ट्रेक्शन लोको कंट्रोलर श्री आर. के. मिश्रा, मुख्य लोको निरीक्षक मुख्यालय श्री ए के वर्मा, मुख्य क्रू नियंत्रक कोरबा श्री बी. बी. सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस संगोष्ठी में रनिंग स्टाफ के लगभग 100 कर्मचारियों एवं भारी संख्या में उनके पारिवारिक सदस्यों ने भाग लिया।

पारिवारिक परामर्श कार्यक्रम का उद्देश्य रनिंग स्टाफ के परिवार को उनकी ड्यूटी के प्रति मुख्य पहलुओं से अवगत कराना था जिससे कि वे उनकी ड्यूटी के दौरान होने वाली परेशानियों को समझते हुए पारिवारिक माहौल ऐसा खुशनुमा व अनुकूल बनाए की रनिंग स्टाफ को ड्यूटी करने के दौरान वे पूरी निश्चिंत मन से अपनी ड्यूटी को अच्छे से निभा सके।