टीकमगढ़
नगर जतारा में वार्ड क्रमांक 5 गुलौर बाईपास में खसरा नंबर 945 /8 उसका रकबा 4.0 55 हेक्टेयर भूमि जतारा नगर के बस स्टैंड के निर्माण हेतु स्वीकृत की गई थी जतारा नगर के नगर परिषद के तत्कालीन प्रकाशक डॉक्टर सौरभ सोनवडे की साधारण सभा की बैठक में दिनांक 8 अक्टूबर 2020 के संकल्प क्रमांक 38 द्वारा वार्ड क्रमांक 5 में नवीन बस स्टैंड के निर्माण हेतु निर्णय लिया गया था आयुक्त नगरीय प्रशासन भोपाल को दिनांक 12 जनवरी 2021 को बस स्टैंड हेतु टर्मिनल सहित दो मंजिला भवन निर्माण हेतु 9546847 लागत का पत्र भी भेजा गया था
इसके बाद मुख्यमंत्री शहरी अधो संरचना विकास योजना 2 के अंतर्गत होने वाले उक्त निर्माण हेतु संभागीय कार्यपालन अधिक यंत्री द्वारा डीपीआर 9546847 हेतु तकनीकी स्वीकृति भी प्रदान की गई थी प्रशासक महोदय की साधारण सभा दिनांक 26/10/ 2020 में तकनीकी स्वीकृति के संदर्भ में नगर के वार्ड क्रमांक 5 में नवीन बस स्टैंड बनाने का संकल्प पुनः पारित किया गया था तथा दिनांक 23 /12/2020 को ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित की गई थी
दिनांक 5/2/ 2021 एवं 23/2/2021 को निविदा मूल्यांकन समिति द्वारा ईशान इंफ्रास्ट्रक्चर जतारा की निविदा रुपए 6808948=03 स्वीकार कर ली गई थी इसी बीच अचानक एक चमत्कार था हुआ जो ज्ञापन पत्र में लिखा गया है की सीएमओ और प्रशासक दोनों ना जाने किस सियासी दबाव के या निहित स्वार्थ के कारण दिनांक 9/1/2021 को मान द्वारा बस स्टैंड हेतु आवंटित उक्त4.055 हेक्टेयर भूमि की जगह नवीन बस स्टैंड हेतु मात्र 0,.650 हेक्टेयर भूमि तय कर ली जिसका कोई औचित्य ही नहीं था क्योंकि वो प्रशासक महोदय की साधारण सभा की बैठक दिनांक 9/1/2021 में 10 एकड़ में बनने वाले बस स्टैंड के लिए मात्र डेढ़ एकड़ भूमि लगभग तय कर देने हेतु कोई कारण भी उल्लेख नहीं किया गया
तत्कालीन सीएमओ व प्रशासक महोदय ने एकतरफा अव्यावहारिक निर्णय लेकर केवल बस स्टैंड हेतु आवंटित उक्त4.055 हेक्टेयर भूमि को चार टुकड़ों में बांट दिया। बस स्टैंड हेतु मात्र 0.650 इसके बाद स्टेडियम हेतु 2.6 10 नगर परिषद के नवीन कार्यालय हेतु 0.521 रोड विस्तार हेतु 0.274 इसके बाद दिनांक 3 /3/2021 को श्रीमान द्वारा उक्त विभाजन का अनुमोदन किया गया नगर वासियों ने इस विभाजन को आवश्यक बताया और कहा डेढ़ एकड़ जमीन में नहीं बस स्टैंड बन सकता है ना ही वहां इतनी भूमि है कि बस स्टैंड के साथ-साथ स्टेडियम भी बनाया जा सके
नगर परिषद वर्तमान में सुविधाजनक स्थान पर पर्याप्त जगह में है वहां कुछ वर्ष पूर्व ही अतिरिक्त नया कक्ष होगा निर्माण भी किया गया था इस परिसर में पर्याप्त जगह भी है नगर परिषद को एक सुविधाजनक स्थान से दूर ले जाना शासकीय राशि का दुरुपयोग करना ही होगा नगर का टीकमगढ़ मऊरानीपुर रोड मुख्य बाजार से निकला है जहां दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी रहती है सैकड़ों लोगों को भारी परेशानी का का सामना करना पड़ता है
वर्तमान में बस स्टैंड को वार्ड क्रमांक 5 बाईपास गुलोर में बनाने के लिए नगर वासियों ने आज बाईपास से पैदल चलकर है अनु विभागीय अधिकारी राजस्व जतारा को तहसील परिसर में आकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से निशांत साहू सरपंच ग्राम पंचायत किटाखेरा भाजपा नेता बंटू शर्मा धीरेंद्र चतुर्वेदी कल्लू कुशवाहा बिहारी हरिदास राजीव चतुर्वेदी चंद्रभान अहिरवार रामकिशोर पार्षद शंकर राजू जोशी नंदराम कुशवाहा एवं सैकड़ों लोग उपस्थित रहे