नई दिल्ली
यश दुल की अगुलाई वाली इंडिया ए ने बुधवार को पाकिस्तान पर 8 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए ना सिर्फ सिर्फ सेमीफाइनल में प्रवेश किया, बल्कि अपने ग्रुप की प्वाइंट्स टेबल में भी टॉप किया। ग्रुप स्टेज के अपने सभी मुकाबले जीतकर टीम इंडिया शीर्ष पर रही। भारत ने इमर्जिंग एशिया कप में अभी तक कुल तीन मैच यूएई, नेपाल और पाकिस्तान के खिलाफ खेले। इन सभी मुकाबलों को जीतने के बाद भारत के खाते में 6 अंक रहे और उनका नेट रन रेट 2.928 का रहा। पूरे टूर्नामेंट में भारत ए एकमात्र ऐसी टीम रही है जिसे अभी तक कोई हरा नहीं पाया है। टीम इंडिया का सेमीफाइनल में अब बांग्लादेश के खिलाफ 21 जुलाई को मैच होगा।
वहीं ग्रुप-ए की बात करें तो, मेजबान श्रीलंका के साथ बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। ग्रुप-ए में श्रीलंका ने 4 प्वाइंट्स के साथ टॉप किया, वहीं इतने ही प्वाइंट्स के साथ बांग्लादेश दूसरे पायदान पर रहा। श्रीलंका का नेट रन रेट बांग्लादेश से बेहतर था।
ग्रुप-ए मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वाइंट्स नेट रन रेट
श्रीलंका-ए 3 2 1 0 0 4 +1.693
बांग्लादेश-ए 3 2 1 0 0 4 +1.263
अफगानिस्तान-ए 3 2 1 0 0 4 +0.449
ओमान-ए 3 0 3 0 0 0 -3.243
ग्रुप-बी मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वाइंट्स नेट रन रेट
भारत-ए 3 3 0 0 0 6 +2.928
पाकिस्तान-ए 3 2 1 0 0 4 +1.471
नेपाल-ए 3 1 2 0 0 2 -0.751
यूएई-ए 3 0 3 0 0 0 -3.456
इमर्जिंग एशिया कप 2023 सेमीफाइनल शेड्यूल-
ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले खत्म होने के बाद भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारत से बांग्लादेश भिड़ेगा। यह दोनों मुकाबले 21 जुलाई को कोलंबो में खेले जाएंगे।
सेमीफाइनल-1, श्रीलंका ए बनाम पाकिस्तान ए, पी सारा ओवल, कोलंबो- सुबह 10 बजे से
सेमीफाइनल-2, भारत ए बनाम बांग्लादेश ए, आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, दोपहर 2 बजे से