नई दिल्ली
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से चौथा एशेज टेस्ट शुरू हो गया है। दोनों टीम मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने मुकाबले के पहले दिन इतिहास रच दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट कंप्लीट कर लिए हैं। उन्होंने 166वें टेस्ट में यह कमाल किया। उनका 600वां शिकार बल्लेबाज ट्रेविस हेड बने। ब्रॉड ने हेड को 50वें ओवर में जो रूट के हाथों कैच कराया। उन्होंने हेड के अलावा ओपनर उस्मान ख्वाजा (3) को पांचवें ओवर में एलबीडब्ल्यू किया। मैच के आगाज से पहले ब्रॉड के खाते में 598 विकेट दर्ज थे।
बता दें कि 37 वर्षीय ब्रॉड 600 या उससे अधिक टेस्ट विकेट चटकाने वाले दुनिया के दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनमा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने अंजाम दिया। एंडरसन अब तक 688 विकेट ले चुके हैं। ब्रॉड ने साथ ही मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों के स्पेशल क्लब में एंट्री कर ली है। ब्रॉड 600 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट झटकने वाले पांचवें बॉलर हैं। श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुरलीधरन 800 विकेट के साथ टॉप पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर वॉर्न ने अपने करिर में 708 टेस्ट विकेट हासिल किए। भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (619) चौथे नंबर पर हैं।
ब्रॉड के 600 टेस्ट विकेट
100वां- थिसारा परेरा
200वां- माइकल क्लार्क
300वां- क्रिस रोजर्स
400वां- टॉम लाथम
500वां- क्रैग ब्रेथवेट
600वां- ट्रेविस हेड
ब्रॉड ने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वह 149 शिकार कर चुके हैं। वहीं, बॉथम ने 148 विकेट लिए। ब्रॉड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा एशेज सीरीज में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक 18 विकेट चटकाए हैं। ब्रॉड ने 27.57 के औसत से 600 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस दौरान 20 बार पांच विकेट हॉल और तीन बार 10 विकेट हॉल लिया। गौरतलब है कि ब्रॉड ने दिसंब 2007 में टेस्ट टेब्यू किया था। उन्होंने पहला मैच श्रीलंका के विरुद्ध खेला।