Home मध्यप्रदेश महाकाल की सवारी पर कुल्ला करने वालो के अवैध निर्माण तोड़ने ढोल-ढमाके...

महाकाल की सवारी पर कुल्ला करने वालो के अवैध निर्माण तोड़ने ढोल-ढमाके से पहुंची पुलिस

2

उज्जैन

उज्जैन जिला और पुलिस प्रशासन तथा नगर निगम की टीम ने बुधवार को बाबा महाकाल की सवारी के दौरान श्रद्धालुओं पर थूकने और पानी का कुल्ला करने वाले आरोपियों के  मकान में किए गए अवैध निर्माण को तोड़ दिया है। पुलिस बल कार्रवाइै के लिए ढोल-ढमाकों के साथ आरोपियों के घर तक पहुंचा था। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही पहले ही की जा चुकी है। 

एसडीएम राकेश शर्मा ने बताया कि सावन मास में बाबा महाकाल की सवारी निकलने के दौरान पिछले सोमवार को कुछ युवकों ने श्रद्धालुओं पर छत की ऊपर से कुल्ला किया था। जब लोगों पर पानी पड़ा तो उन्हें रोका गया। इसके बाद भी आरोपी युवक नहीं माने और थूकने व कुल्ला छोड़ने का काम तीन चार बार किया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने आरोपियों की जानकारी जुटाई और कार्यवाही के लिए नगर निगम ने आरोपियों के मकान की जांच की। जांच में पाया गया कि  मकान में 12 गुणा 30 वर्गफीट में अवैध निर्माण किया गया है। इसके बाद अवैध निर्माण को बुधवार को नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने ढहा दिया।