न्यूयॉर्क
द क्रिएटर के नान से 20वीं सेंचुरी स्टूडियोज न्यू रीजेंसी और एंटरटेनमेंट वन साइंस फिक्शन फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसकी कहानी आर्टिफशियल इंटेलीजेंस और इंसानों के बीच भविष्य में होने वाले जंग को दिखाती है। रोजमर्रा की जिंदगी में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की घुसपैठ के बाद अब इसके सम्भावित खतरों को लेकर बातें उठने लगी हैं।
तकनीक की इस चुनौती को सिनेमा में काफी वक्त पहले ही भांप लिया था और एआई केंद्रित कहानियां अक्सर फिल्मों और डॉक्युमेंट्रीज के जरिए हमारे बीच पहुंचती रही हैं। अब 20वीं सेंचुरी स्टूडियोज, न्यू रीजेंसी और एंटरटेनमेंट वन ऐसी ही साइंस फिक्शन फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसकी कहानी आर्टिफशियल इंटेलीजेंस और इंसानों के बीच भविष्य में होने वाले जंग को दिखाती है। इस फिल्म का टाइटल है- द क्रिएटर। इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है।