Home मध्यप्रदेश इंदौर में जी-20 समिट अवेयरनेस के लिए प्रशासन ने कराई बाइक राइड

इंदौर में जी-20 समिट अवेयरनेस के लिए प्रशासन ने कराई बाइक राइड

10

इंदौर

इंदौर में 19 जुलाई से 21 जुलाई तक तीन दिवसीय जी-20 समिट की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने अफसरों की टीम तैनात करने के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं और शैक्षणिक संस्थाओं की भी भागीदारी तय की है। समिट को लेकर लोगों में  जन जागरुकता के लिए इंदौर जिला प्रशासन द्वारा रविवार को रेसीडेन्सी कोठी से बाइक राइड आयोजित की गई।

यह बाइक राइड रेसीडेंसी से प्रारंभ होकर राऊ स्थित श्याम टाटा शोरूम पर खत्म हुई। इंदौर में यह बाइक राइड रेसीडेंसी से प्रारंभ होकर जीपीओ, एमवाय अस्पताल, मनोरमा गंज अम्बेडकर, क्राउन पैलेस होटल, एमजी रोड, हाई कोर्ट, रिगल चौराहा, एमटीएच कम्पाउंड, रिवर साइड रोड, राजवाड़ा, पढरीनाथ, कलेक्टर कार्यालय, महू नाका, अन्नपूर्णा रोड़, राजेन्द्र नगर होते हुए राऊ में समाप्त हुई। यहां जी-20 की चौथी रोजगार कार्य समूह (ईडबल्यूजी) बैठक और श्रम एवं रोजगार मंत्रियों (एलईएम) की बैठक के पूर्व गतिविधियों का आयोजन किया गया।