Home व्यापार पिछले 5 साल में टैक्स दरें नहीं बढ़ाईं फिर भी कलेक्शन बढ़ा...

पिछले 5 साल में टैक्स दरें नहीं बढ़ाईं फिर भी कलेक्शन बढ़ा -वित्त मंत्री अरुण जेटली

111

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि एनडीए की जीत होगी तो सरकार टैक्स दरों में कमी और वित्तीय आंकड़ों में स्पष्टता का सिलसिला जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल ने उपभोग की वस्तुओं पर टैक्स अधिकतम 28% से घटाकर 12% या 18% कर दिया है। सीमेंट पर टैक्स दरें घटाना अगला एजेंडा है। जेटली ने कारोबारी संगठन सीआईआई की एजीएम को संबोधित करते हुए गुरुवार को यह बात कही। जेटली ने कहा कि भारत की ग्रोथ 7 से 7.5% के बीच स्थिर हो चुकी है। जबकि, वैश्विक स्तर पर इकोनॉमी में तेजी या ऐसा कोई सपोर्ट नहीं है। ग्लोबल ट्रेंड के विपरीत देश में खपत बढ़ रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले 5 साल में सरकार ने टैक्स दरें नहीं बढ़ाईं। इसके बावजूद टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई। कुछ स्तरों पर टैक्स बेस दोगुना हो गया। जेटली से पूछा गया कि एनडीए फिर से सत्ता में आएगी तो क्या कदम उठाए जाएंगे। इसके जवाब में वित्त जेटली ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र आने तक कुछ दिन इंतजार कीजिए।