लखनऊ
यूपी के बड़े माफिया मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में हर मुमकिन सुविधा मूहैया कराने और गैरवाजिब ढंग से मदद पहुंचाने वाले जेलर वीरेन्द्र कुमार वर्मा पर आखिरकार ऐक्शन हो गया है। वीरेन्द्र कुमार वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। यह ऐक्शन डीआईजी जेल प्रयागराज की जांच रिपोर्ट के आधार पर हुआ है।
आरोप है कि वीरेन्द्र वर्मा जेल में मुख्तार अंसारी की मिलाई कराने से लेकर उसके लोगों द्वारा भेजी गई चीजों को उस तक पहुंचाने के काम में लगे हुए थे। बांदा जेल में जब तक उनकी तैनाती रही वह यह काम करते रहे।
बढ़ सकती हैं मुख्तार की मुश्किलें
उधर, मुख्तार अंसारी की मुश्किलें भी अब और बढ़ सकती हैं। बुधवार को बाराबंकी के एमपी-एमएलए कोर्ट में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में उसकी और उसके गुर्गों की पेशी थी। गवाही के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्तार खुद पूरी कार्यवाही पर नजर रखे था।
2021 से बांदा जेल बंद है मुख्तार
मुख्तार अंसारी 2021 से बांदा जेल में बंद है। पिछले महीने वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट ने उसे 32 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनाई थी।