Home राज्यों से दिल्ली पूर्ण राज्य के मुद्दे पर आप और बीजेपी में ट्विटर पर बहस,...

पूर्ण राज्य के मुद्दे पर आप और बीजेपी में ट्विटर पर बहस, विजय गोयल के ट्वीट का केजरीवाल ने दिया यह जवाब

103

नई दिल्ली। पूर्ण राज्य के मुद्दे पर आप और बीजेपी में ट्विटर पर बहस चल रही है। बुधवार को यह बहस बीजेपी नेता विजय गोयल और अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर वॉर में बदल गई। विजय गोयल ने ट्वीट किया कि ना ममता बनर्जी ने संसद में कभी पूर्ण राज्य का मुद्दा उठाया, और ना कभी पूर्ण राज्य का समर्थन किया। जिन विपक्षी दलों के साथ केजरीवाल हाथ खड़े करते दिखते हैं, वह पहले उन नेताओं से पूर्ण राज्य पर समर्थन की बात बुलवाएं। जवाब में केजरीवाल ने ट्वीट किया कि अटल जी दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने के लिए संसद में बिल लाए थे। दुख की बात है कि बीजेपी अटल जी के अधूरे सपने को पूरा नहीं करना चाहती। केजरीवाल ने सीलिंग के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा। कहा कि बीजेपी ने सीलिंग को रोकने के लिए कुछ नहीं किया। आज दिल्ली पूर्ण राज्य होता तो 48 घंटे में सीलिंग बंद करवा दी जाती। दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दूसरे राज्यों में लोगों का वोट एक गिना जाता है, दिल्ली के लोगों के वोट की कीमत आधी है। उन्होंने कहा कि पूर्ण राज्य होने पर दिल्ली में विकास के काम तेजी से करवाए जा सकेंगे।