भोपाल
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में 3404 हितग्राहियों को अपना घर बनाने के लिये 27 करोड़ 48 लाख 64 हजार रूपये जारी किये गये हैं। यह राशि जियो टैगिंग के आधार पर परीक्षण के बाद जारी की गई है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि आवासों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।
योजना में प्रथम किश्त के रूप में 878 हितग्राहियों को 8 करोड़ 76 लाख 1 हजार रूपये, द्वितीय किश्त के रूप में 1225 हितग्राहियों को 12 करोड़ 24 लाख 10 हजार रूपये और तृतीय किश्त के रूप में 1301 हितग्राहियों को 6 करोड़ 48 लाख 53 हजार रूपये जारी किये गये हैं।