Home शिक्षा Apple Watch Ultra की तरह है डिजाइन Fire Boltt Gladiator, कीमत मात्र...

Apple Watch Ultra की तरह है डिजाइन Fire Boltt Gladiator, कीमत मात्र 2,499 रुपये

4

नई दिल्ली

आपको Apple Watch पसंद है लेकिन खरीदने के लिए बजट नहीं है? अगर हां, तो एक ऐसी स्मार्टवॉच है जो काफी हद तक Apple Watch Ultra की तरह दिखती है। घरेलू स्मार्टवॉच ब्रांड Fire-Boltt एक ऐसी बजट स्मार्टवॉच उपलब्ध कराता है जो पहली नजर में एकदम एप्पल वॉच का लुक देती है। Fire-Boltt Gladiator देखने में तो एकदम एप्पल वॉच की तरह है, तो चलिए फीचर्स के बारे में भी जान लेते हैं।

Fire-Boltt Gladiator की कीमत: जहां Apple Watch Ultra 89,900 रुपये की है। वहीं, इस वॉच की कीमत 2,499 रुपये है। इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा। इन दोनों की कीमत में करीब 35 गुना का अंतर है।

Fire-Boltt Gladiator के फीचर्स: इसमें 1.96 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिजाइन अल्ट्रा स्लिम फ्रेम के साथ आता है। इसमें 123 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। साथ ही हार्ट रेट ट्रैक करने से लेकर ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने तक कई काम किए जा सकते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी दिया गया है। इनबिल्ट स्पीकर समेत माइक्रोफोन, कॉन्टैक्ट्स और डायलर ऐप मौजूद है।

इसमें एक रोटेटिंग क्राउन भी दिया गया है। 8 प्रीसेट मेन्यू और इंटरफेस भी मौजूद है। डस्ट और वॉटर रेस्सिटेंस के लिए IP67 रेटिंग दी गई है। इसमें 5 GPS आधारित एक्टिविटी ट्रैकिंग मोड्स मौजूद हैं। साथ ही यह क्रैक रेस्सिटेंस है।

क्या है अंतर: दिखने में तो यह काफी हद तक एक जैसे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इस वॉच में Apple Watch Ultra जैसी क्षमताओं भी दी गई हों। एप्पल वॉच में वॉटर डेप्थ मापना, ट्रैम्प्रेचर ट्रैकिंग, GPS वे-ट्रैकिंग, एक्सट्रीम टैम्प्रेचर सपोर्ट, एडवांस GPS सपोर्ट, 180 मीटर्स तक इमरजेंसी अलार्म और 2000 निट्स डिसप्ले जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

खरीदना चाहिए या नहीं: अगर आप Apple Watch Ultra जैसा लुक तो चाहते हैं लेकिन नॉर्मल फीचर्स के साथ गुजारा कर सकते हैं तो आपके लिए Fire-Boltt Gladiator अच्छा विकल्प रहेगी।