Home मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री निवास पर 27 माह में 15 प्रोग्राम, खाने से ज्यादा टेंट...

मुख्यमंत्री निवास पर 27 माह में 15 प्रोग्राम, खाने से ज्यादा टेंट का खर्चा

4

भोपाल

मुख्यमंत्री निवास में 3 जनवरी 2021 से 17 अप्रैल 2023 के बीच कुल पंद्रह आयोजन किए गए।  इन आयोजनों में भोजन, चाय और नाश्ते पर एक करोड़ 89 लाख 63 हजार 928 रुपए खर्च किए गए। इसमें से अभी 11 कार्यक्रमों के बिल के 1 करोड़ 12 लाख 40 हजार 137 रुपए का भुगतान कर दिया गया है वहीं 77 लाख 23 हजार 791 रुपए का भुगतान किया जाना बाकी है।

सबसे खास बात यह है कि इन 15 आयोजनों में से होली मिलन के दो कार्यक्रमों पर सर्वाधिक राशि खर्च की गई और इसमें परोसे गए भोजन से ज्यादा राशि टेंट लगाने पर खर्च कर दी गई। बिजली और सजावट के लिए जो खर्च हुआ वह अलग है। कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा के सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी दी है।

इसके जवाब में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि तीन जनवरी 2021 को से 22 अप्रैल 2023 के बीच कुल 11 आयोजन हुए और इनपर राज्य सत्कार कार्यालय ने 11 करोड़ 24 लाख 137 रुपए का भुगतान भोजन, चाय, नाश्ते के लिए किया। वहीं  तीन फरवरी 2023 से 17 अप्रैल 2023 के बीच चार आयोजन हुए जिनका 77 लाख 23 हजार 791 रुपए का भुगतान होना बाकी है।

होली मिलन पर सर्वाधिक खर्च
मुख्यमंत्री निवास में पिछले 27 माह में जो आयोजन हुए उनमें होली मिलन पर सर्वाधिक राशि 18 लाख 31 हजार 805 रुपए दोपहर भोज की कैटरिंग, साज-सज्जा और फ्लोरिस्ट पर खर्च किए गए यह भुगतान हो चुका है। आठ मार्च 2023 को आयोजित होली मिलन समारोह में  एशिया कैटरर्स को भोजन के लिए 7 लाख 87 हजार 500 रुपए का भुगतान किया गया। टेंट के लिए भोपाल ग्लास एंड टेंट को 9 लाख 38 हजार 166, आकाश रेडियो को बिजली के 4 लाख 2 हजार 427 और साज सज्जा के लिए अशोक फ्लोरिस्ट को 66 हजार 600 रुपए खर्च हुए जिसका भुगतान होना बाकी है। 18 मार्च 2022 को होली मिलन पर त्यागी केटर्स एंड डेकोरेटर्स को 5 लाख 25 हजार भोजन के लिदए गए वहीं भोपाल ग्लासएंड टेंट स्टोर को 9 लाख 61 हजार रुपए का भुगतान किया गया। बिजली और साज सज्जा के लिए 2 लाख 31 हजार और 1 लाख 13 हजार रुपए का भुगतान किया गया।