Home राज्यों से उत्तर प्रदेश यूपी के 57 जिलों में आज वज्रपात के साथ होगी भारी बारिश,...

यूपी के 57 जिलों में आज वज्रपात के साथ होगी भारी बारिश, चलेंगी तेज हवाएं…अलर्ट जारी

5

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से शुरू हुई बारिश का कहर लगातार जारी है। कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी मंगलवार को प्रदेश के 57 जिलों में भारी बारिश होगी। जिसके लिए विभाग ने 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 51 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि मानसून आने के बाद पूरे उत्तर भारत में बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया। पूरे भारत के साथ-साथ यूपी में भी बारिश का सिलसिला जारी रहा।विभाग के मुताबिक कल भी कई जिलों में भारी बारिश हुई। बारिश की वजह से राज्य में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। नदियां उफान पर है और बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। विभाग के मुताबिक आज भी राज्य में भारी बारिश होगी। साथ ही आंधी तुफान और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है।
 
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के रामपुर, बरेली, पीलीभीत, मथुरा, हाथरस, आगरा, सहारनपुर, मुजफ्फरपुर, मेरठ, बागपत, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, बदायूं, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कन्नौज, औरैया, इटावा, बहराइच, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, बलिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरियां, गोरखपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।