जम्मू
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि केरनी सेक्टर के एक सीमावर्ती गांव में रविवार देर रात को गश्त के दौरान जवान का पैर बारूदी सुरंग पर गलती से पड़ने के बाद उसमें विस्फोट हो गया।
उन्होंने बताया कि घायल जवान को सेना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत ''स्थित'' बताई जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ को रोकने की प्रणाली के तहत सीमावर्ती इलाकों में बिछाई गई बारूदी सुरंगों वाले स्थानों पर निशान लगाए गए हैं, लेकिन बारिश के कारण वे निशान कई बार मिट जाते हैं और इस प्रकार के हादसे हो जाते हैं।
पुंछ समेत जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में शुक्रवार से रविवार तक भारी बारिश हुई, जिसके कारण सेना के दो जवानों की मौत हो गई। सेना के ये दोनों जवान शनिवार को सुरानकोट इलाके में डोगरा नाले को पार कर रहे थे और इस दौरान वे तेज बहाव के कारण बह गए।
खराब मौसम के मद्देनजर नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सतर्कता बढ़ा दी गई है, ताकि सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया जा सके।
इस बीच, सेना ने गुरसाई टॉप, शाहशीधर और मेंढर सेक्टर के आसपास के इलाकों में सोमवार को संयुक्त तलाश अभियान चलाया।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार देर रात पुंछ पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में सीमा बाड़ से निकट नूरकोट और नकेरकोट में भी तलाशी ली गई। हालांकि, कई घंटों तक चली कार्रवाई के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।