Home शिक्षा एपल ने अपने एप स्टोर से हटाए चार लोन देने वाले एप

एपल ने अपने एप स्टोर से हटाए चार लोन देने वाले एप

4

Apple ने अपने एप स्टोर से कई सारे मोबाइल एप को डिलीट कर दिया है। ये एप ऑनलाइन लोन देने वाले थे। लोन देने के बाद ये एप्स लोगों को उनकी तस्वीरों को एडिट करने वायरल करने की धमकी देते थे। इन एप्स को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थीं जिसके बाद एपल ने यह फैसला लिया है। जिन एप्स को एपल ने अपने एप स्टोर से हटाया है उनमें Pocket Kash, White Kash, Golden Kash और OK Rupee जैसे एप्स के नाम शामिल हैं। इन एप्स की लोकप्रियता इतनी थी कि ये एप स्टोर पर फाइनेंस कैटेगरी में टॉप-20 की लिस्ट में आ गए थे।

लोन नहीं चुकाने पर फोटो को एडिट करके वायरल करने की दी धमकी
संध्या रमेश नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर दावा किया है कि White Kash एप ने उन्हें धमकी दी है कि उनकी तस्वीरों को एडिट करके न्यूड बनाकर उनके फोन के सभी कॉन्टेक्ट लिस्ट में शेयर कर दिया जाएगा। इस संबंध में पुलिस शिकायत  भी की गई है। इस तरह के एप्स ब्याज भी बहुत अधिक लेते हैं लेकिन लोगों को आधार कार्ड के आधार पर तुरंत लोन मिल जाता है। ऐसे में लोग इसके जाल में फंस जाते हैं।
 
इस तरह के एप लोगों के फोन में मौजूद सभी फोटो एक्सेस करते हैं। इसके अलावा कॉन्टेक्ट लिस्ट भी चोरी करते हैं। इन एप्स को डेवलप करने वालों की पहचान भी जल्दी उजागर नहीं होती, क्योंकि एप स्टोर पर सटीक जानकारी मौजूद नहीं रहती है। लगातार मिल रहीं शिकायतों के बाद एपल ने इन एप्स को अपने स्टोर से हटा दिया है। इससे पहले गूगल ने भी कई सारे लोन एप्स को अपने स्टोर से हटाया है। एपल ने कहा है कि एप स्टोर पर इस तरह की हरकतें स्वीाकर नहीं की जाएंगी।