इंदौर
मध्य प्रदेश में फिर एक आदिवासी युवक के साथ अमानवीयता की घटना सामने आई है। घटना का वीडियो शनिवार दोपहर को वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला भोपाल तक जा पहुंचा। आदिवासी संगठन जयश ने तुरंत इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। घटना सामने आने के बाद पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आनन फानन में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी जोन 01 आदित्य मिश्रा ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात 9:00 से 9:30 बजे की है जब राऊ थाना क्षेत्र के समीप ट्रेजर फेंटेसी के समीप गाड़ी से गुजर रहे अंतर सिंह और उसका भाई शंकर डावर की गाड़ी फिसल गई। इसके बाद ट्रेजर फेंटेसी के गार्ड से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि ट्रेजर फेंटेसी के गार्ड सुमित चौधरी ने अंतर सिंह को अपने गार्ड रूम में ले जाकर उसकी पिटाई कर दी। घटना के कुछ देर बाद उसे ढूंढते हुए उसका भाई शंकर डावर भी पहुंच गया।
इसके बाद ट्रेजर फेंटेसी के गार्ड रूम में सुमित चौधरी, जय पाल बघेल और प्रेम सिंह परमार ने दोनों ही भाइयों को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा। वायरल वीडियो अंतर सिंह का बताया जा रहा है। किसी तरह जान बचाकर निकले दोनों भाइयों ने पूरी घटना अपने आस पास रहने वाले लोगों को बताई। इस मामले को लेकर जब आदिवासी संगठन जयस को यह जानकारी लगी तो वह भी पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ितों का कहना है कि वे धार जिले के रहने वाले हैं। गार्ड सुमित चौधरी काफी शराब में था। उसका विवाद अंतर सिंह से हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गार्ड सुमित ने अंतर सिंह को अंदर ले जाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। कुछ देर बाद उसका भाई शंकर भी उसको ढूंढने आया। इसके बाद गार्ड ने उसे भी बंधक बना लिया और दोनों भाइयों को बुरी तरह से पीटा। वे देर रात 4:00 से 5:00 बजे के करीब मौका मिलते ही वहां से भागे और पूरे घटनाक्रम की सूचना अपने परिजनों को दी। पुलिस ने तीनों आरोपी सुमित चौधरी जयपाल बघेल और प्रेम परमार को गिरफ्तार किया है..