Home छत्तीसगढ़ यूविन पोर्टल के माध्यम से जच्चा-बच्चा के टीकाकरण का रखा जाएगा रिकार्ड

यूविन पोर्टल के माध्यम से जच्चा-बच्चा के टीकाकरण का रखा जाएगा रिकार्ड

2

जगदलपुर

बस्तर जिले में अब यूविन पोर्टल के माध्यम से जच्चा-बच्चा का टीकाकरण का रिकार्ड रखा जाएगा। यूवीन पोर्टल के तहत लाभार्थियों को लगने वाले टीके को तत्काल दर्ज की जाएगी। इस प्रक्रिया से रजिस्टर या कार्ड में जानकारी दर्ज करने की झंझट नहीं रहेगी। इस पोर्टल पर गर्भवती या जच्चा-बच्चा का पंजियन होगा, पंजियन होने के बाद से बच्चे को लगने वाले टीका का रिकॉर्ड भी अपडेट रहेगा। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार यह यूवीन पोर्टल ठीक कोविन पोर्टल की तरह ही काम करेगा।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जिस प्रकार कोरोनाकाल में वैक्सीन लगने पर मोबाइल नंबर पर मैसेज प्राप्त होता था, उसी प्रकार गर्भवती व जच्चा-बच्चा को टीका लगने के बाद यूवीन पोर्टल के माध्यम से मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा और उसका सारा टीकाकरण से संबंधित डिटेल यूवीन पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा। इस पोर्टल की सबसे अच्छी बात यह है कि किसी भी राज्य एवं जिले में टीकाकरण का लाभ उठाने में लाभार्थी को परेशानी नहीं होगी। पोर्टल पर एक क्लिक के साथ लाभार्थी को टीकाकरण का डिटेल सामने आ जाएगा और उसका सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीआर मैत्री ने बताया कि इस पोर्टल को शुरू करने के लिए 3 व 4 जुलाई को रायपुर में इसका प्रशिक्षण दिया गया था। आने वाले दिनों में यह प्रशिक्षण जिला और इसके बाद ब्लाक स्तर पर दिया जाएगा।