Home देश बदरीनाथ हाइवे पहाड़ी से मलबा आने से छिनका में मार्ग अवरूद्ध

बदरीनाथ हाइवे पहाड़ी से मलबा आने से छिनका में मार्ग अवरूद्ध

2

-कर्णप्रयाग थराली मोटर मार्ग हरमनी कुलसारी के पास भी सड़क बंद

गोपेश्वर
 उत्तराखंड के बदरीनाथ हाइवे पर छिनका में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। हाइवे के अवरुद्ध होने से दोनों ओर यात्रियों के वाहन फंसे हुए हैं और लंबी लाइनें लगी हैं। सभी मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

हालांकि एनएच की ओर से हाइवे को खोलने का काम शुरू कर दिया है। कर्णप्रयाग थराली मोटर मार्ग हरमनी कुलसारी के पास भी मलबा आने से बंद हो गया है। इधर 18 लिंक मोटर मार्ग भी बाधित चल रहे हैं, जिन्हें खोलने का काम जारी है।

सूचना कार्यालय और वर्चुअल पुलिस के अनुसार लगातार हो रही बारिश के चलते जिले में 18 लिंक मोटर मार्ग बाधित चल रहे हैं। बदरीनाथ हाइवे छिनका के पास भारी मलबा आ जाने के कारण वह अवरुद्ध है। यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। कर्णप्रयाग थराली मोटर मार्ग पर भी हरमनी कुलसारी के पास पहाड़ी से मलबा आने से बाधित हो गया है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है।