नई दिल्ली
मॉनसून की दस्तक से मिली राहत मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में फीकी पड़ती नजर आ रही है। वहीं, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे प्रदेशों में बारिश का दौर अभी कुछ दिन और जारी रहने की संभावनाएं हैं। मॉनसून के शुरुआती दौर में दिल्ली में बारिश ने तापमान को काबू करने में मदद तो की थी, लेकिन फिर गर्मी लोगों की परेशानी का सबब बन रही है। हालांकि, गुरुवार सुबह राजधानी में कुछ स्थानों पर बारिश हुई। जानते हैं आज कहां कैसा रहेगा मौसम।
कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD की तरफ से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गोवा, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों, गुजरात, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, बिहार, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर में अच्छी बारिश की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण भारतीय क्षेत्र में अगले दो दिनों, पश्चिम भारत में अगले पांच दिन और मध्य भारत में अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं। साथ ही आने वाले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा में मौसम बदल सकता है। इन स्थानों पर 9 जुलाई को भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
बारिश का पैटर्न
स्काईमेट वेदर ने जानकारी दी है कि तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। जबकि, केरल, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, विदर्भ, आंतरिक कर्नाटक और मध्य प्रदेश में हल्की बारिश की संभावनाएं हैं। पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इसके अलावा राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, सौराष्ट्र, कच्छ और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।
केरल में ऑरेंज अलर्ट
4 जुलाई से ही बारिश का सामना कर रहे केरल को फिलहाल राहत के आसार कम हैं। आईएमडी के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिन में बारिश की तीव्रता कम होने का अनुमान है। इसके बावजूद आईएमडी ने गुरुवार के लिए राज्य के छह जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया। तेज बारिश ने राज्य में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है।