Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूलों से बोर्ड परिक्षा में टाॅप-10 आने वाले...

बिलासपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूलों से बोर्ड परिक्षा में टाॅप-10 आने वाले छात्र-छात्राओं को बाईक देंगे विधायक शैलेष पांडेय

6

स्वामी आत्मानंद स्कूलों में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव में हुए शामिल

बिलासपुर

विधायक शैलेष पांडेय ने कहा है कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बोर्ड परीक्षा अगले वर्ष की परीक्षा में टॉप टेन में आने वाले छात्र छात्राओं को उनके उनकी ओर से बाइक उपहार में दी जाएगी । विधायक शैलेष पांडेय ने कहा है कि वह अपने वेतन से टॉप टेन में आने वाले छात्र छात्राओं को बाइक प्रदान करेंगे उनका उद्देश्य है कि अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई में बच्चे आगे आए और अपना भविष्य सवारे। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा निर्णय लिया और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों का भविष्य संवारने के लिए उन्होंने अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई शुरू कराई तथा शिक्षा के क्षेत्र में और बच्चों में भी काफी बदलाव आ रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए छत्तीसगढ़ के बच्चे डॉक्टर इंजीनियर और अधिकारी बनकर देश के सर्वोच्च स्थान पर पहुंचे और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें । जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में सर्वाधिक 16 आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की सौगात दी है जिसमें 16 हजार से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।

बुधवार को विधायक शैलेष पांडेय ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम नूतन कन्या शाला सरकंडा, स्कूल स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिलक नगर तथा स्वामी आत्मानंद स्कूल महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक शाला मे शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बच्चों को सम्मानित किया तथा छात्राओं को साइकिल वितरण किया। नव प्रवेश बच्चों का टीका लगाकर स्वागत किया।

महारानी लक्ष्मी बाई स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में विधायक शैलेष पांडेय ने छात्र संघ की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई तथा छात्राओं को साइकिल वितरण किया। इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विधायक शैलेष पांडेय ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के 16 स्कूल को संवारने का फैसला लिया है। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल भी आत्मानंद स्कूल में शामिल किया गया है यहां 12 सौ से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं विधायक शैलेष पांडेय ने जब यहां के छात्रों से पूछा कि आगे क्या करना है तब छात्राओं ने बताया कि पुलिस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। कुछ छात्रों ने कहा कि वह डॉक्टर बनकर मरीजों का इलाज करना चाहती हैं।

विधायक शैलेष पांडेय ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की योजना बनाई है। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के छात्र संघ में 24 छात्रात्रों को शामिल किया गया है। जिसमें छात्र संघ की नई अध्यक्ष निशा प्रजापति बनाई गई हैं।

प्राचार्य कैरोलाइन सतूर ने कहा है कि विधायक शैलेष पांडेय की पहल पर महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल भवन का उन्नयन एवं विस्तार होने जा रहा है स्वामी आत्मानंद स्कूल में इसे तब्दील किया गया है। उन्होंने विधायक पांडेय के प्रति आभार जताया। यहां पर नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में तथा शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया इस अवसर पर छात्रों ने चलो स्कूल चले हम के गीत पर प्रस्तुति दी। स्वामी आत्मानंद स्कूल महारानी लक्ष्मीबाई में विधायक शैलेष पांडेय ने छात्रसंघ पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। महारानी लक्ष्मी बाई आत्मानंद स्कूल की छात्राओं की कार्यकारिणी की नई टीम सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों को बढ़ाएगी।

इस अवसर पर प्राचार्य कैरोलाइन सतूर, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष पिंकी बतरा, पार्षद जुगल गोयल, सुदेश दुबे, नासिर खान आदि मौजूद थे।