Home छत्तीसगढ़ मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी की प्रवेश परीक्षा व आवेदन की तिथि बढ़ाई गई

मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी की प्रवेश परीक्षा व आवेदन की तिथि बढ़ाई गई

4

रायपुर

पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के बायोकेमिस्ट्री विभाग में संचालित एमएससी मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी विषय की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की निर्धारित तिथि को बढ़ा दिया गया है अब इस विषय की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 25 जुलाई तक कर सकते हैं पहले यह तिथि 30 जून तक थी ।

नए सत्र में 10 उम्मीदवारों को प्रवेश हेतु आयोजित इस परीक्षा में एमबीबीएस, बीएससी लाइफ साइंसेस, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीडीएस, बीपीटी इत्यादि स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी पात्र हैं। प्रवेश परीक्षा अब 7 जुलाई के स्थान पर 31 जुलाई को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी। मेरिट के अनुसार उक्त पाठ्यक्रम में 10 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा ।आवेदन चिकित्सा महाविद्यालय के बायोकेमिस्ट्री विभाग से प्राप्त किया जा सकता है।