रायपुर
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने रूद्राक्ष का पौधा रोपित कर राजीव गांधी मार्ग, वी.आई.पी. रोड में रायपुर नगर निगम द्वारा पर्यावरण संरक्षण व हरीतिमा युक्त वातावरण बनाए रखने आयोजित वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। रायपुर नगर निगम द्वारा जन सहभागिता से आयोजित यह वृक्षारोपण कार्यक्रम रायपुर का सबसे लम्बा वन डे प्लांटेशन ड्राइव रहा, जिसमें जन सहभागिता से राजीव गांधी मार्ग, वी.आई.पी. रोड में राम मंदिर से फुंडहर चौक तक सड़क के दोनों ओर डिवाइडर पर 2.5 कि.मी तक वृक्षारोपण किया गया।
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने इस वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए शहर को हरीतिमायुक्त बनाए रखने आम नागरिकों व विभिन्न संगठनों की भागीदारी से संचालित किए जा रहे सघन वृक्षारोपण अभियान के आयोजन पर रायपुर नगर निगम के पहल की सराहना की। उन्होंने रायपुर को स्वच्छ, सुंदर व हरीतिमायुक्त शहर के रूप में प्रतिष्ठित करने ऐसे हर कार्यक्रम में सक्रिय व सकारात्मक सहयोग प्रदान करने वाले प्रत्येक संगठन एवं उनके प्रतिनिधियों के कार्यों को सभी के लिए प्रेरक बताया। इस दौरान महापौर श्री एजाज ढेबर, छ.ग. गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुवेर्दी, अपर कलेक्टर श्री जयंत नाहटा के साथ पर्यावरण व उद्यानिकी विभाग के अध्यक्ष श्री सुरेश चन्नावार, ग्रीन आर्मी के संस्थापक श्री अमिताभ दुबे व नगर निगम के सभी जोन की टीम, सामाजिक संगठन, एन.जी.ओ., एन.एस.एस., एन.सी.सी. के कार्यकर्ता व स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए।