बरेली
यूपी के बरेली में खुद को सिपाही बताकर वाहनों से दस-बीस रुपये वसूलने वाले पुलिस फॉलोअर के बेटे को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ईको चालक ने दस रुपए की वसूली के आरोप में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बदायूं में थाना उसहैत के गांव शिम्भू नगला निवासी मुकेश एक जुलाई को अपनी ईको से सवारी छोड़ने बरेली आए थे। जब वह गाड़ी लेकर चौपला पुल के नीचे खड़े थे तो इसी दौरान शराब के नशे में धुत युवक वहां पहुंचा और खुद को पुलिस वाला बताकर वहां पर गाड़ी खड़ी करने के लिए धमकाने लगा। कहा कि वहां पर गाड़ी खड़ी करने के लिए दस रुपये देने पड़ेंगे और उसे धमकाकर दस रुपये वसूल भी किए। इसी दौरान किसी अन्य से उसने 20 रुपये वसूल किए, जिसकी किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
इसके बाद पुलिस ने मुकेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और वीडियो के आधार पर शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मकदूम बताया। वह पुलिस लाइन में रहने वाली महिला फॉलोअर का बेटा है। कोतवाली इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।