Home देश हिमाचल में भारी बारिश और अंधड़ का येलो अलर्ट हुआ जारी, जानिए...

हिमाचल में भारी बारिश और अंधड़ का येलो अलर्ट हुआ जारी, जानिए कब तक खराब रहेगा मौसम

5

हिमाचल प्रदेश
मानसून के एक्टिव होते ही हिमाचल प्रदेश में बारिश और लैंडस्लाइड ने भारी तबाही मचाई है। बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। तो वहीं, कई लोगों की जान भी चली गई। एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश और अंधर का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में 10 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार है। येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने बताया कि 5 जुलाई से 8 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश के साथ अंधड़ चलने के आसार है।

इतना ही नहीं, IMD ने कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताते हुए मनाली में पूरे हफ्ते बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आएगी। तो वहीं, भारी बारिश और अंधड़ को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने पर्यटकों से भी सावधानी बरतने की अपील की है।