Home विदेश ‘मैं महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला जैसा नेता हूं…’, पाकिस्तान के पूर्व...

‘मैं महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला जैसा नेता हूं…’, पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान का एक और बड़बोलापन

1

इस्लामाबाद
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, जिनकी तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी अब पाकिस्तान में करीब करीब खत्म की जा चुकी है, उन्होंने खुद को महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला जैसा नेता बताया है। ब्रिटिश अखबार द इंडिपेंडेंट से बात करते हुए इमरान खान ने खुद की तुलना भारत और दक्षिण अफ्रीका के महान स्वतंत्रता सेनानियों महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला से की है। भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में शहबाज शरीफ की सरकार ने सेना के साथ मिलकर तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को तोड़-मरोड़कर रख दिया है और इमरान खान के अलावा अब पीटीआई में एक भी बड़ा नेता नहीं बचा है। कुछ राज्यस्तरीय नेता बचे हैं, जिनका प्रभाव काफी सीमित है। वहीं, इमरान खान को हर दूसरे दिन कोर्ट और जांच एजेंसियों का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

इमरान खान ने कहा है, कि उन पर अत्याचार करने के लिए चाहे कितने भी आरोप लगाए जाएं, गिरफ्तार किया जाए या फिर जेल में डाल दिया जाए, अगले चुनाव में उनकी पार्टी की जीत तय है। इमरान खान के खिलाफ एक्शन 9 मई को पाकिस्तान में सेना के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद शुरू हुआ है, जिसमें पाकिस्तान में गृहयुद्ध की नौबत आ गई थी।