Home देश पंजाब में मंडरा रहा इस बीमारी का खतरा! स्वास्थ्य विभाग ने किया...

पंजाब में मंडरा रहा इस बीमारी का खतरा! स्वास्थ्य विभाग ने किया Alert

3

जालंधर
 कोरोना के बाद अब पंजाबवासियों को डेंगू के खतरे का डर सता रहा है।  मानसून शुरू होते ही जिले में डेंगू ने दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य विभाग  के अनुसार करतारपुर के रहने वाले एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है। हालांकि मरीज  पूरी तरह स्वस्थ है, जिसे अस्पताल से ठीक होने के बाद  घर भेजा गया। वहीं उक्त मामले के मिलने के बाद हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने  करतापुर इलाके में  40 से 45 घरों में लारवे की जांच की। साथ ही अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि  लोग अपने घरों के आस-पास पानी न जमां होने दें तांकि डेंगू की बीमारी से बचा जा सके।

डेंगू टैस्ट के रेट पहले से तय
पंजाब सरकार ने डेंगू के टैस्ट की कीमतें भी पहले से तय कर रखी हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से राज्य भर के निजी अस्पतालों और लैबोरेटरीज में डेंगू टैस्ट की कीमत 600 रुपए रखी है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग टैस्ट करवा पाएं। वहीं, सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच और उपचार मुफ्त किया जाता है। डेंगू और मलेरिया महामारी रोग एक्ट, 1897 के अधीन नोटीफाइड बीमारियां हैं और इसके अनुसार पंजाब राज्य के सभी प्राइवेट अस्पतालों को डेंगू और मलेरिया के मामलों की रिपोर्ट स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को पेश करनी पड़ती है, जिससे डेंगू के किसी भी मामले में विभाग की तरफ से समय पर कार्यवाही की जा सके।