नई दिल्ली – अगर आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआइ में नौकरी करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। एसबीआई ने प्रोबेशनरी आॅफिसर पद के लिए आवेदन मंगाए हैं। एसबीआई ने पीओ के कुल 2000 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। अगर आप भी एसबीआई में नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई के पीओ पद के लिए आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज यानि 2 अप्रैल से शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार 22 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार पदों पर डायरेक्ट लिंक के जरिये भी आवेदन कर सकते हैं। पीओ पद के लिए शैक्षणिक योग्यता-किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो या इसके समानान्तर डिग्री हो। ग्रेजुएशन फाइनल ईयर या फाइनल सेमेस्ट के उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार का जन्म 2 अप्रैल 1989 से पहले ना हुआ हो। योग्य उम्मीदवार इन तिथियों का रखें ध्यान -एसबीआइ पीओ पद के लिए आॅनलाइन आवेदन 2 अप्रैल 2019 से 22 अप्रैल 2019 तक किया जा सकता है। आवेदन शुल्क और इंटीमेशन चार्ज भरने की तारीख 2 अप्रैल 2019 यानि आज से 22 अप्रैल 2019 तक है। प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मई 2019 के तीसरे सप्ताह में जारी हो जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा 8, 9, 15 और 16 जून 2019 को होगी। प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जुलाई 2019 के पहले सप्ताह में आ जाएंगे।मुख्य परीक्षा के कॉल लेटर जुलाई 2019 के दूसरे सप्ताह तक भेज दिए जाएंगे।एसबीआई पीओ पद के लिए मुख्य परीक्षा 20 जुलाई 2019 को आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा का परिणाम अगस्त के तीसरे सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा।मुख्य परीक्ष में उत्तीर्ण उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर अगस्त के चौथे सप्ताह में डाउनलोड किए जा सकते हैं। ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू सितंबर 2019 किए जाएंगे। फाइनल मेरिट लिस्ट अक्टूबर 2019 के दूसरे सप्ताह में जारी कर दी जाएगी