नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में बारिश तो हो रही है लेकिन अब लोग यहां पर उमस से तंग हो गए हैं। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आज भी दिल्ली में जमकर बादल बरसेंगे और आज कुछ जगहों पर बिजली भी चमक सकती है। अनुमान के मुताबिक दिल्ली इस पूरे हफ्ते भीगी-भीगी ही रहने वाली है, इसलिए मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की हुई है। आईएमडी ने पहले ही कहा था इस पूरी जुलाई यहां पर जमकर बरसात होगी।
दिल्ली में लगातार हो रही बारिश की वजह से यहां के तापमान में करीब 5 से 7 डिग्री की गिरावट हुई है और आज भी यहां पर अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है। फिलहाल लगातार हो रही बारिश से दिल्ली की आबोहवा में सुधार हुआ है, जिसकी वजह से यहां प्रदूषण पहले की तुलना में काफी कम हो गया है।