Home शिक्षा फ्लिप फोन मार्केट में कौन है आगे Motorola Razr 40 Ultra vs...

फ्लिप फोन मार्केट में कौन है आगे Motorola Razr 40 Ultra vs Samsung Galaxy Z Flip 4

4

मोटोरोला ने अपने नए फोन Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फोन को भारत में फ्लिप फोन मार्केट का नया खिलाड़ी कहा जा रहा है।  Motorola Razr 40 Ultra को 3.6 इंच की बाहरी डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। Motorola Razr 40 सीरीज के ये दोनों फोन मेड इन इंडिया हैं। Motorola Razr 40 Ultra का सीधा मुकाबला सैमसंग के नए फ्लिप फोन Samsung Galaxy Z Flip 4 के साथ है। आइए जानते हैं 90 हजार रुपये की कीमत के इन दोनों फोन में आपको क्या मिलता है।

Motorola Razr 40 Ultra vs Samsung Galaxy Z Flip 4: कीमत
Motorola Razr 40 Ultra की कीमत 89,999 रुपये है। इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन की बिक्री वाइवा मैजेंटा और इनफाइनाइट ब्लैक कलर में होगी। ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 7,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
Samsung Galaxy Z Flip 4 के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 89,999 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 94,999 रुपये है। फोन को बोरा पर्पल, ग्रेफाइट, पिंक गोल्ड और ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।
अब जिस कीमत में मोटो के फोन के साथ आपको 256 जीबी की स्टोरेज मिल रही, उसी कीमत में आपको सैमसंग 128 जीबी की स्टोरेज दे रहा है।

Motorola Razr 40 Ultra vs Samsung Galaxy Z Flip 4: स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy Z Flip 4 में 6.7 इंच डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है, जिसका (1080×2640 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 900 निट्स है। गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 में 1.9 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। दोनों स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस की प्रोटेक्शन है।
Motorola Razr 40 Ultra में 6.9 इंच की फुल एचडी+ pOLED 10 बिट डिस्प्ले मिलती है, जो 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 22:9 पैनल HDR10+ सर्टिफाइड है और 100% DCI-P3 कलर गेमट के साथ 1 बिलियन कलर्स का सपोर्ट करता है। रेजर 40 अल्ट्रा में आगे और पीछे गोरिल्ला ग्लास विक्टस सिक्योरिटी के साथ क्लैमशेल डिजाइन मिलता है। फोन में 7000 सीरीज एल्यूमीनियम मिड-फ्रेम भी है।  इसके साथ 3.6- इंच की pOLED दूसरी स्क्रीन मिलती है जिसके साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट है। मोटो के फोन में बड़ी स्क्रीन मिलती है।

Motorola Razr 40 Ultra vs Samsung Galaxy Z Flip 4: कैमरा और प्रोसेसर
Samsung Galaxy Z Flip 4 के साथ स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। Galaxy Z Flip 4 के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस भी 12 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Motorola Razr 40 Ultra में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर और एड्रेनो 730 जीपीयू मिलता है। Moto Razr 40 Ultra 8GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ प्राइमरी 12 मेगापिक्सल सोनी IMX563 सेंसर और 13MP अल्ट्रा वाइड SK Hynix Hi1336 सेंसर मिलता है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर मिलता है। इसमें बर्स्ट शॉट, ऑटो नाइट विजन, डुअल कैप्चर जैसे कैमरा फीचर हैं।
प्रोसेसर तो दोनों में एक ही है, लेकिन मोटो के फोन में फ्रंट कैमरा अधिक मेगापिक्सल वाला मिलता है।

Motorola Razr 40 Ultra vs Samsung Galaxy Z Flip 4: बैटरी
सैमसंग के फोल्डेबल फोन में 3700mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में वायरलेस चार्जिंग भी है। फोन के साथ पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में डुअल नैनो सिम और ई-सिम सपोर्ट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.3, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 5जी सपोर्ट मिलता है। फोन में वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IPX8 रेटिंग भी है।
मोटो के फोन में 30W टर्बो पावर फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 3,800mAh की बैटरी मिलती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में डुअल नैनो सिम और ई-सिम सपोर्ट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.3, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 5जी सपोर्ट मिलता है। फोन में वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग भी है। इसके साथ बॉक्स में ही चार्जर मिलेगा।
अब कुल मिलाकर देखें तो आईपी रेटिंग से लेकर डिस्प्ले और कैमरा से लेकर बैटरी तक के मामले में Motorola Razr 40 Ultra ही आगे निकल रहा है।