नई दिल्ली
बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी और उससे भी ज्यादा उमस से लोग परेशान हैं। ऐसे मौसम में हर किसी को बारिश का इंतजार है, लेकिन यूपी, हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में छिटपुट बारिश ही हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने एक राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 4 जुलाई को भी पहले की तरह ही गर्मी और उमस का मौसम रहेगा। लेकिन 5 तारीख यानी बुधवार से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में भी गिरावट आएगी।
इसके अलावा यूपी में भी अगले कुछ दिन राहत भरे हो सकते हैं। मंगलवार सुबह ही लखनऊ समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई है। यही नहीं गुरुवार तक पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा पश्चिम यूपी और बुंदेलखंड में भी हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि ज्यादातर जगहों पर छिटपुट बारिश के साथ गर्मी का ही मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून की ट्रफ लाइन फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश में सक्रिय है। इससे हवा का कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है, जिसकी वजह से दो दिनों तक भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है।
इसके अलावा बुधवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में भी मध्यम से भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। यही नहीं मंगलवार को भी लखनऊ समेत कुशीनगर, रायबरेली, अमेठी, महाराजगंज, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़ और गोंडा जैसे जिलों में गरज के साथ मध्यम बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 5 दिनों तक अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है। इसके अलावा यूपी में 5 जुलाई तक अच्छी बारिश हो सकती है।
पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में भी अच्छी बारिश के आसार
पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में भी अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल में अगले 5 दिनों में अच्छी बारिश होगी, जिससे तापमान में बड़ी गिरावट आने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में भी अगले 5 दिन अच्छी बारिश होगी। हालांकि देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं दिखेगा। ज्यादातर इलाकों में फिलहाल उमस के साथ गर्मी बनी रहेगी।