Home राज्यों से उत्तर प्रदेश यूपी पुलिस भर्ती में उम्र सीमा में छूट देने की कोई उम्मीद...

यूपी पुलिस भर्ती में उम्र सीमा में छूट देने की कोई उम्मीद नहीं

9

यूपी
 उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्द ही 52,699 कांस्टेबल के पदों सीधी भर्ती में आयोजित होने वाली है। इसी महीने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाने वाला है। लेकिन उम्र सीमा की बात करें तो सरकार द्वारा इस भर्ती में उम्र सीमा में छूट देने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। दरअसल इससे पहले की भर्तियों में भी उम्र सीमा में छूट देने की मांग की गई थी, लेकिन सरकार ने उम्र सीमा में छूट देने से इंकार कर दिया था। इससे पहले यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने बड़ी भर्तियों में 9534 पदों पर एसआई भर्ती की थी।  यूपीपीबीपीबी 9534 एसआई भर्ती 2021 परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर 2021 से 02 दिसंबर 2021 के बीच किया गया था।इस भर्ती के लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन रिजल्ट में चार गुना अभ्यार्थियों का चयन हुआ था।  9534 पदों पर एसआई भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट में 36170 कैंडिडेट्स के नाम शामिल थे।

 पुरुषों में कुल वैकेंसी के साढ़े तीन गुना अभ्यर्थियों को अगले राउंड पीएसटी व डीवी के लिए क्वालिफाइ घोषित किया गया था, जबकि महिला अभ्यर्थियों के मामले में कुल वैकेंसी का 4 गुना अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया था। इस बार इतनी बड़ी संख्या में कांस्टेबल के पदों पर निकलने वाली भर्ती में आवेदन के इच्छुक ओवरएज हो रहे उम्मीदवारों ने आयुसीमा बढ़ाए जाने को लेकर मांग की है। दरअसल इससे पहले कोरोना काल की वजह से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने में विलंब के बाद अभ्यर्थी आयु सीमा में छूट देने की मांग कर चुके हैं।इस भर्ती के लिए 18 से 23 साल के उम्मीदवार ही आवेदन कर पाएंगे और केवल ओबीसी और एससी-एसटी अभ्यर्थियों को नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी।