राजनांदगांव
नेशनल हाईवे से लगे हुए शिवजी पार्क के सामने सर्विस रोड़ पर नगर निगम ने किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में लगाया है ज्ञात हो कि वाईनर स्कूल, रायल किड्स स्कूल सहित क्षेत्र के अन्य स्कूलों के बच्चे उक्त सर्विस रोड़ से प्राय: आना जाना करते है तथा उक्त रास्ते का उपयोग आम नागरिक भी करते है चूंकि शीतला मंदिर मार्ग में यातायात का दबाव बढ़ गया है जिसके चलते गुरुद्वारा चौंक में हल्की जाम की स्थिति बनी रहती है जिस वजह से लोगों को रॉन्ग साइड से हेमू कलाणी चौंक को ओर जाना पड़ता है उक्त सर्विस रोड लोगों के लिए सुरक्षित व सुगम मार्ग था जिसे निगम द्वारा अकारण बांस लगाकर बंद कर दिया गया है।
स्कूल समय में बच्चे रॉन्ग साइड का उपयोग कर रहे है जिसकी वजह से किसी अनहोनी की आशंका है निगम को तत्काल बेरिकेड्स को हटाना चाहिए अगर कोई दुर्घटना हुई और किसी जान माल का नुकसान हुआ तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। कलेक्टर व पुलिस कप्तान एवं निगम आयुक्त को सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये उक्त बैरिकेड्स को तत्काल हटाना चाहिये ताकि समय रहते अनहोनी को टाला जा सके।