Home व्यापार हीरो 3 जुलाई से बढ़ाने जा रही टू-व्हीलर्स की कीमतें, कितना होगा...

हीरो 3 जुलाई से बढ़ाने जा रही टू-व्हीलर्स की कीमतें, कितना होगा असर?

2

मुंबई

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने घोषणा की है कि वह 3 जुलाई 2023 से अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में वृद्धि करेगी। वॉल्यूम के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी लगभग 1.5 प्रतिशत तक होगी। वृद्धि की मात्रा मॉडल और बाजार पर निर्भर करेगी। आखिरी बार हीरो मोटोकॉर्प ने अपने टू-व्हीलर की कीमतें इस साल अप्रैल में OBD2 मानदंडों में बदलाव के साथ बढ़ाई थीं।

कीमत में बढ़ोतरी

हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी कंपनी की मूल्य समीक्षा का हिस्सा है। कंपनी ने आगे कहा कि कीमत में बढ़ोतरी इनपुट लागत जैसे कारकों को देखते हुए की जा रही है। कीमतों में बढ़ोतरी त्योहारी सीजन से ठीक पहले हुई है।

कंपनी ने लॉन्च की नई पैशन प्लस

आपको बता दें कि हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने एंट्री-लेवल कम्यूटर सेगमेंट में पैशन प्लस लॉन्च किया। उसी समय कंपनी ने Xtreme 160 4V को अपनी नई प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल के रूप में पेश किया, जो एक नई प्रीमियम बाइक है।

जल्द लॉन्च होंगी कई बाइक्स

उम्मीद है कि दोपहिया वाहन निर्माता इस साल कई अपडेट और बिल्कुल नई मोटरसाइकिलें लॉन्च करेगी। इसमें कई बाइक्स ऐसी भी हैं, जिनका इंतजार ग्राहकों को काफी पहले से है। इसमें करिज्मा XMR 210 भी शामिल है। हीरो-निर्मित हार्ले-डेविडसन X440 सबसे पहले आएगी। प्राइस हाइक के दिन ही इसका लॉन्च 3 जुलाई 2023 को होगा।