Home राजनीति कांग्रेस नेता ने भी कर दिया समान नागिरक संहिता का समर्थन, बोले-...

कांग्रेस नेता ने भी कर दिया समान नागिरक संहिता का समर्थन, बोले- जय श्री राम!

3

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के द्वारा समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) का मुद्दा देश के सामने रखते ही सियासी बयानबाजी जारी है। आम आदमी पार्टी और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने इसका समर्थन किया है। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और हिमाचल प्रदेश की सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने भी इसका समर्थन किया है। हालांकि, उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को इस मामले पर प्रोपेगेंडा नहीं करने की भी नसीहत दी है।

हिमचाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''नौ साल से देश में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार है। इस कानून को लागू करने से कौन रोक रहा है? आज चुनाव से कुछ महीने पहले ही इसका प्रोपेगेंडा क्यों हो रहा है? जय श्री राम''

विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा, 'समान नागरिक संहिता का हम पूर्ण समर्थन करते हैं, जो कि भारत की एकता और अखंडता के लिए जरूरी है। लेकिन इसकरा राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।'