Home शिक्षा ब्लैकव्यू एक्टिव 8 प्रो 22000 एमएएच बैटरी साथ हुआ लॉन्च

ब्लैकव्यू एक्टिव 8 प्रो 22000 एमएएच बैटरी साथ हुआ लॉन्च

3

टैबलेट मार्केट को भी काफी बोलबाला है। एक से बढ़कर एक टैब लॉन्च किए जाते हैं। इसी क्रम में Blackview Active 8 Pro को लॉन्च किया गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। इसमें 22000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसे एक बार चार्ज करने के बाद 2 महीने तक चार्ज नहीं करना होगा। यह रगड टैबलेट है। इसका मतलब यह है कि यह जल्दी टूटेगा नहीं।

कीमत:
इसे भारत में फिलहाल लॉन्च नहीं किया गया है। प्रमोशनल पीरियड के तहत इसे 10 से 14 जुलाई तक 239.99 डॉलर लगभग 19,691 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे aliexpress से खरीदा जा सकेगा। इस टैब के पहले 200 ग्राहकों को ब्लूटूथ कीबोर्ड फ्री मिलेगा।

फीचर्स:
इसमें 10.36 इंच का 2.4K आईपीएस डिस्प्ले मौजूद है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2000 x 1200 है। इसमें हरमन कार्डन का क्वाड-स्पीकर सिस्टम मौजूद है। इसमें दो स्पीकर दिए गए हैं। यह मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे 1 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह 4जी सिम से कनेक्ट हो जाता है। इसमें एफएम रेडियो भी दिया गया है।

Blackview Active 8 Pro में 48MP का रियर कैमरा दिया गया है। यह ऑटोफोक्स के साथ आता है। इसमें 22000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 33W के चार्जर सपोर्ट करती है। इसकी बैटरी 60 दिनों तक चल सकती है। यह एक रग्ड टैबलेट है। इसे IP68/IP69K रेटिंग के अलावा MIL-STD-810 H सर्टिफ‍िकेशन भी दिया गया है।