iQOO Neo 7 Pro को भारतीय बाजार में 4 जुलाई को लॉन्च किया जाना है। इस फोन के लॉन्च से पहले इसकी कीमत लीक कर दी है। अमेजन प्राइम डे सेल बैनर के तहत iQOO Neo 7 Pro की कीमत 33,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। अमेजन ने अपकमिंग iQOO Neo फोन के लिए एक डेडिकेटेड लॉन्च पेज भी दिखाया है। यहां पर फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी दिए गए हैं और कहा गया है कि इसकी कीमत 40 हजार रुपे से कम है। चलिए जानते हैं कि इस फोन की संभावित कीमत क्या बताई जा रही है और संभावित फीचर्स क्या होंगे।
iQOO Neo 7 Pro की कीमत
एक टिप्सटर ने इससे पहले यह बताया था कि iQOO Neo 7 Pro की कीमत 35,000 रुपये से 36,000 रुपये के बीच होगी। हालांकि, अमेजन पर कीमत 33,999 रुपये बताई गई है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि फोन के साथ कुछ ऑफर्स दिए जा सकते हैं जिसके बाद फोन की कीमत इतनी हो जाएगी। चलिए जानते हैं क्या हो सकते हैं इसके फीचर्स।
iQOO Neo 7 Pro के संभावित फीचर्स
यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस होगा। वहीं, इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज हो सकती है। iQOO Neo 7 Pro 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा और कंपनी दावा कर रही है कि यह चार्जर 8 मिनट में फोन को 50 प्रतिशत चार्ज कर सकता है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
iQOO Neo 7 Pro में 6.78 इंच FHD+ Samsung E5 AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस फोन में OIS सपोर्ट के साथ सैमसंग GN5 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।