Home मध्यप्रदेश भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री से रेल लाओ महासमिति ने कहा धार...

भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री से रेल लाओ महासमिति ने कहा धार झाबूआ मे रेल मंत्री को लाओ

6

धार

इन्दौर दाहोद छोटा उदयपूर धार रेल लाओ महा समिती ने मंगलवार को भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश जी के धार आगमन पर सर्किट हाऊस पर ज्ञापन देते हुए बताया की प्रधान मंत्री नरेन्द्र जी मोदी ने रेल मंत्री को आदेश देकर धार झाबूआ अलिराजपूर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में जल्दी से जल्दी रेल लाइन लाने के लिए 440 करोड़ रूपए इंदौर दाहोद रेल परियोजना के साथ छोटा उदयपुर धार रेल को 355 करोड़ रूपए देकर आसमान से तारे तोड़ने जैसा काम किया है।

वर्तमान मे दोनो परियोजना का काम चल रहा है, जिससे क्षेत्र की जनता मे खुशी की लहर है। इस लहर को देखते हुए भा. ज. पा. के नौ वर्ष पूर्ण जन संपर्क अभियान के तहत अगर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को धार – झाबुआ में लाकर क्षेत्र का भ्रमण कर वार वर्तमान मे इन्दौर दाहोद रेल जो धार में 2024 में तक आना तय है दूसरी तरफ छोटा उदयपुर धार रेल परियोजना पर वर्तमान में इंदौर दहोत से जोड़ दिया जाए तो प्रधानमंत्री जी का नारा 'सबका साथ-सबका विकास' पूर्ण हुगा ।

रेल मंत्री जी के आने से क्षेत्र की जनता की वर्षों पुरानी माँग पूरी होगी, इंदौर से मुंबई जाने का नया मार्ग भी मिल जाएगा 130 कि.मी. इंदौर से मुंबई की दूरी कम हो जाएगी।

आदिवासी वोट का भी भा.ज. पा. को फायदा मिलेगा। केंद्रीय मंत्री के साथ धार जिले के भा.ज. पा. प्रभारी श्याम बंसल, सांसद प्रतिनिधी विश्वास पाण्डे उपस्थित थे। जापन देते समय केद्रीय अध्यक्ष पवन जैन गंगवाल . प्रवीण टांक, विपिन राठौर, भय्यू राम, कालीचरण ज्ञानेद्र त्रिपाठी, ओम प्रकाश बाथम आदी उपस्थित थे।