मोहाली – किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2019 में शनिवार को रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी है और उनकी निगाहें दूसरी जीत पर रहेगी। किंग्स इलेवन घरेलू मैदान पर अपने पहले मैच में जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत लगाएगी। किंग्स इलेवन ने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से हराया लेकिन कप्तान रविचंद्रन अश्विन द्वारा जोस बटलर को मनकडिंग आउट करने का विवाद इस जीत पर भारी रहा। इसके बाद पंजाब को कोलकाता से हार झेलनी पड़ी लेकिन यहां भी अनोखी नोबॉल 30 गज के सर्कल के अंदर मात्र 3 खिलाड़ी रखना उसे भारी पड़ी। आंद्रे रसेल ने इसका लाभ उठाकर तूफानी बल्लेबाजी की और 17 गेंदों पर 48 रन बनाए जो पंजाब को भारी पड़े। मुंबई इंडियंस को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी लेकिन इसके बाद उसने आरसीबी को 6 रनों से हराकर पहली जीत दर्ज की। मुंबई की टीम जीत की लय को बनाए रखने के इरादे से उतरेगी। पिछले मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की थी जबकि लसिथ मलिंगा ने सटीक अंतिम ओवर डाला था। हार्दिक पांड्या द्वारा अंतिम क्षणों में बनाए रन मुंबई की जीत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए थे। युवराज सिंह ने दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और वे इस फॉर्म को बनाए रखना चाहेंगे,
टीमें संभावित- मुंबई इंडियंस क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा ,कप्तान, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, किरोन पोलार्ड, कृणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, मिचेल मैक्लेनाघन, मयंक माकंर्डे, जसप्रीत बुमराह, लासिथ मलिंगा।
किंग्स इलेवन पंजाब – केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, आर अश्विन कप्तान, जी बिल्जोन, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, आदित्य तारे