Home व्यापार अडानी ने अरबपतियों की लिस्ट में लगाई 4 पायदान की छलांग, क्या...

अडानी ने अरबपतियों की लिस्ट में लगाई 4 पायदान की छलांग, क्या बन पाएंगे एशिया के दूसरे बड़े रईस

5

नई दिल्ली
 भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार ऐतिहासिक दिन रहा। सेंसेक्स-निफ्टी न केवल ऑल टाइम हाई पर पहुंच बल्कि रिकॉर्ड स्तर पर बंद भी हुए। इस बीच अडानी ग्रुप (Adani Group) के स्टॉक्स भी खूब दौड़े, जिसका असर चेयरमैन अडानी के नेटवर्थ पर भी पड़ा। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अडानी ने चार पायदान की छलांग लगाया और टॉप-20 में पहुंच गए। अडानी ग्रुप के शेयरों में आए उछाल की वजह से उनकी संपत्ति में बुधवार को 2.17 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इससे अडानी 23वें स्थान से 19वें स्थान पर आ गए। इस समय उनके पास अब 61.4 अरब डॉलर की कुल संपत्ति है।

एशिया के दूसरे सबसे अमीर बनने में अब अडानी को 2 अरब डॉलर से भी कम की जरूरत है। चीन के झोंग शानशान के पास 63 अरब डॉलर की कुल संपत्ति है और वह एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस हैं। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में वो 18वें नंबर पर हैं। एशिया पहले और दुनिया के अरबपतियों में मुकेश अंबानी 13वें नंबर पर हैं। सबसे बड़े रई एलन मस्क हैं, जिनके पास  230 अरब डॉलर की संपत्ति है।
 
कैसा रहा अडानी ग्रुप के शेयरों का हाल
 अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 5.11 फीसद उछलकर 2,413 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए हैं। अडानी पोर्ट्स 4.24 फीसद बढ़कर 755 रुपये पर बंद हुआ। अडानी पावर 1.68 फीसद बढ़कर 254.80 रुपये पर पहुंच गया है। अडानी टोटल गैस भी 1.94 फीसद ऊपर 656.50 रुपये पर बंद हुआ। अडानी विल्मर में 1.74 फीसद की तेजी के साथ 414 रुपये पर बंद हुआ।
 
अंबुजा सीमेंट्स 0.90 फीसद बढ़कर 435.95 रुपये पर पहुंच गया, जबकि अडानी ग्रीन एनर्जी 0.87 फीसद गिरकर 960 रुपये पर आ गया।  अडानी ट्रांसमिशन 6.58 फीसद की जबरदस्त उछाल के साथ 821150 रुपये पर बंद हुआ। एसीसी में 1.27 फीसद की बढ़त थी। यह सीमेंट स्टॉक 1815.10 रुपये पर बंद हुआ जबकि,  एनडीटीवी  स्टॉक 2.91 फीसद ऊपर 231.45 रुपये पर बंद होने में कामयाब रहा।