Home शिक्षा Vingajoy Black Bt 005 Punch को भारत में लॉन्च

Vingajoy Black Bt 005 Punch को भारत में लॉन्च

8

भारतीय मार्केट में ईयरबड्स की एक बड़ी रेंज उपलब्ध हैं। नॉइस, बोट, सोनी, रेडमी आदि के ईयरबड्स मार्केट में मौजूद हैं। इसी सेगमेंट में विंगाजॉय ने भी एक नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है। इस कंपनी ने भारत में ऑडियो टेक्नोलॉजी के तहत BT 005 पंच सीरीज लॉन्च की है। ये कई स्मार्ट फीचर्स समेत बेहतर साउंड क्वालिटी से लैस है। इसमें टच कंट्रोल्स और कंफर्टेबल फिट के साथ पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो इसे 2,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। चलिए जानते हैं इसके फीचर्स।

इसमें 15 घंटे तक की बैटरी दी गई है। चाहें आप फ्री टाइम में गानें सुनने रहे हों या फिर किसी यात्रा पर गए हों, इसकी बैटरी आपको निराश नहीं करेगी। इसमें हाई-डेफिनिशन साउंड क्वालिटी की सुविधा दी गई है। कंपनी का कहना है कि इसमें साउंड काफी रिच उपलब्ध कराई गई है।

2000 रुपये में 20 हजार वाले फीचर्स
विंगाजॉय ब्लैक बीटी-005 को आसान कंट्रोल के लिए डिजाइन किया गया है। केवल ईयरबड्स पर टैप या स्वाइप करके, यूजर्स म्यूजिक प्ले या स्टॉप कर सकते हैं, वॉल्यूम एडजस्ट कर सकते हैं, कॉल का जवाब दे सकते हैं या रिजेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा सिरी या गूगल असिस्टेंट जैसे वॉयस असिस्टेंट को एक्टिव कर सकते हैं। विंगाजॉय ब्लैक बीटी-005 का एर्गाेनोमिक डिजाइन लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए आरामदायक फिट सुनिश्चित करता है। 15 घंटे लंबे प्लेटाइम और वी5.2 ब्लूटूथ वर्जन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।